Hair Growth Medicine: 20 रुपये में बाल उगाने की दवा! सिर पर लगवाने के लिए पहुंच गए इतने लोग, लग गया जाम

708

Hair Growth Medicine: 20 रुपये में बाल उगाने की दवा! सिर पर लगवाने के लिए पहुंच गए इतने लोग, लग गया जाम

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल उगाने का जतन करने वालों की भीड़ ऐसी उमड़ी, जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही बाल झड़ने से लेकर अन्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों की भीड़ टूट पड़ी। 20 रुपये की दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा किया गया।  गंजे सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। सिर से गायब होते बालों को झड़ने से रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन में लगकर खड़े हो गए। बाल उगाने का दावा करने वाले 20 रुपये लेकर दवा सिर पर लगा रहे थे और 300 रुपये की तेल की शीशी बेच रहे थे।लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर रविवार को पहुंचे थे। उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था. रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय बताया गया था, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी।

Meerut: 20 rupees fee for 300 rupees oil..., man claims hair growth as soon as you apply it on your head

दवा लगवाने के लिए सिर मुंडवाने नाई की दुकानों पर लगी भीड़
रविवार की सुबह होते ही बताई गई जगह पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। दवा लगाने वालों ने ये भी बता दिया कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वे अपने सिर के बाल मुडवां लें। इसके बाद भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर पहुंच गई। बाद में कुछ नाई को वहीं बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया।

Meerut: 20 rupees fee for 300 rupees oil..., man claims hair growth as soon as you apply it on your head

दिल्ली में लोगों को दवा व तेल देते आ रहे हैं आयोजक, मेरठ में पहली बार
उन्होंने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएंगी, लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इसकी परमिशन है तो उन्होंने कहा हमें नहीं पता, जिन्होंने बुलाया है उनको पता होगा। अनीस ने बताया कि सलमान काफी समय से दिल्ली में दवाई लगा रहे हैं. उनको नहीं पता की परमिशन ली गई या नहीं, उन्हें तो बुलाया गया वह तो दवाई लगाने आए हैं।

Cyclone Chido : 90 सालों में आया सबसे भयंकर तूफान, लगभग 1000 लोगों की मौत से मचा हड़कंप https://mediawala.in/cyclone-chido-the-most-severe-storm-in-90-years-causing-panic-with-the-death-of-about-1000-people/