हलचल: संसद, सियासत, समाज और मौसम पर शाम की बड़ी खबरें  

888

हलचल: संसद, सियासत, समाज और मौसम पर शाम की बड़ी खबरें  

 

– *राजेश जयंत*

राजनीतिक हलचलें, मौसम का रंग-बदलाव और समाज के रोचक किस्से- देश की शाम हमेशा कुछ नया और तेज़ लेकर आती है। इस बार भी दिल्ली से लेकर मुंबई-अजमेर और पटना तक हर कोने में कोई न कोई खबर ज़रूर गूंज रही है।

IMG 20250720 WA0115

*संसद का मानसून सत्र: बहस, रणनीति और जनता की उम्मीदें*

21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले ही राजधानी दिल्ली में राजनीति तेज़ हो गई है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, किरेन रिजिजू समेत सभी दिग्गज जुटे। विपक्ष की तरफ से INDIA गठबंधन समेत 24 दलों ने साझा रणनीति पर चर्चा की। फोकस है पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, 8वां वेतन आयोग और बिहार चुनाव जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरना।

IMG 20250720 WA0116

सरकार ने भरोसा दिलाया- चाहे आम जनता से जुड़े रोज़मर्रा के सवाल हों, अर्थव्यवस्था या बेरोजगारी-हर मुद्दे पर चर्चा होगी, जवाब भी तैयार हैं। आने वाले सत्र में कई अहम विधेयकों पर चर्चा और पारित होने की संभावना है, जैसे जन विश्वास संशोधन, राष्ट्रीय खेल प्रशासन, मर्चेंट शिपिंग बिल आदि। 21 बैठकों वाले इस सत्र में 12-18 अगस्त तक अवकाश रहेगा।

IMG 20250720 WA0117

*महाराष्ट्र: सियासी फिल्म के नए सीन*

महाराष्ट्र की राजनीति में भी मसालेदार ट्विस्ट! देवेंद्र फडणवीस-आदित्य ठाकरे की सीक्रेट मुलाकात चर्चा का विषय, ऊपर से कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा में रमी खेलता वीडियो वायरल। विपक्ष ने सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ा। मुंबई लोकल में ‘मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो’ बहस ने भाषा और पहचान की चर्चाओं को और हवा दी।

*जन-जीवन और समाज: राहत, चुनौती और इंसानियत की मिसाल*

देश को पहली स्वदेशी मलेरिया वैक्सीन मिली है, उम्मीद है कि मच्छरों के जाल में फंसी ज़िंदगी को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर पुरी केस में 70% झुलसी नाबालिग को एयरलिफ्ट कर दिल्ली AIIMS लाया गया, अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या, एयर फ्लाइट में बुज़ुर्ग की आर्मी डॉक्टर ने जान बचाई, तो पंजाब के 114 साल के एथलीट फौजा सिंह को उनके बेटों ने अंतिम विदाई दी- उनकी मूर्ति बनने की भी तैयारी तेज है।

*मौसम का मिजाज: रिकॉर्ड्स और अलर्ट*

बारिश और बाढ़ का कहर इस बार भी चर्चा में रहा- अजमेर का 50 साल का रिकॉर्ड टूटा, राजस्थान के नागौर में सड़कों पर मछलियां, पटना में गंगा के जलस्तर ने 78 स्कूल बंद करा दिए। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई-सूरत बारिश-जलभराव की मार झेल रहे हैं, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी है।

*आर्थिक हलचल: निवेशकों की चाल*

जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया और बाजार से 5,524 करोड़ रुपये निकाल लिए गए, जिससे एक्सपर्ट्स में चिंता है कि बाजार में और अनिश्चितता आ सकती है।

कुल मिलाकर शाम की ये हलचलें दरअसल आज के भारत की असली तस्वीर हैं- राजनीति में कशमकश, समाज में उम्मीद और दर्द, बदलाव की पहल, और प्रकृति का अद्भुत खेल।