Half Dead Body Found : युवक का आधा शव मिला, बाकी हिस्से की तलाश

आशंका है कि उसकी हत्या कहीं और कर यहां शव फेंका गया

684
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : खजराना थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फेल गई, जब एक युवक का आधा शव बोरे में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि युवक का कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया है।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिए हैं, जिससे मामले में कोई सुराग मिल सके। जानकारी के अनुसार सुबह स्टार चौराहा से बायपास की और जाने वाले रास्ते पर निगम के कर्मचारी को एक बोरा मिला। उसकी जांच करने पर उसमें शव मिला। उसके कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है। वहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान हैं। इसी के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

शव की सूचना पर पुलिस का दल वहां पर पहुंचा और शव को पीएम के लिए भेजा। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव का एक हिस्सा यहां पर फेंका गया है। शव के पैर चुनरी से बंधे हुए थे। पुलिस का कहना है कि शव के बचे हुए हिस्से की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही युवक की पहचान हो सकेगी। इसके साथ ही रास्ते पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कोई सुराग हाथ लग सके।

डेढ़ साल बाद भी सुराग नहीं
खजराना क्षेत्र में एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और पहचान छुपाने के लिए लाश को जलाया गया था। इस मामले में लगभग डेढ़ साल बाद भी पुलिस युवती की शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बायपास पर शहीद पेट्रोल पंप के पास मैदान में युवती की लाश पड़ी है। टीम वहां पहुंची तो पता चला कि उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए उसके मुंह को जलाया गया है। मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस को पता चला था कि यहां एक रिक्शा देखा गया था। इस आधार पर भी जांच की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया। पूरे जिले में लापता युवतियों की जानकारी जुटाई गई, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। मामले में खजराना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच ने भी जांच की, लेकिन अंधे कत्ल का पर्दाफाश नहीं हो सका। करीब डेढ़ साल से यह मामला उलझा पड़ा है। खजराना पुलिस उस मामले को सुलझा नहीं पाई थी और आज सुबह फिर से एक और अंधे कत्ल का मामला पुलिस के सामने चुनौती बनकर आ गया।