Hallmarking Mandatory for Silver : सोने के बाद चांदी पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी में सरकार!

332

Hallmarking Mandatory for Silver : सोने के बाद चांदी पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की तैयारी में सरकार!

IMG 20260107 WA0020

New Delhi : केंद्र सरकार कीमती धातुओं के बाजार में उपभोक्ता सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिशों के अंतर्गत चांदी के आभूषणों और कलाकृतियों को अनिवार्य हॉलमार्किंग सिस्टम के तहत लाने के कदमों की जांच कर रही हैं। ब्यूरो ऑफ स्टेंडंडर्स BIS के डॉयरेक्टर जनरल संजय गर्ग ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल सोने के आभुषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य है वहीं चांदी पर हॉलमार्किंग स्वेच्छिक हैं। उद्योग इंडस्ट्री चांदी की अनिवार्य हॉलमार्किंग की बात कर रहा हैं। इसमें बताया गया कि हालांकि ब्यूरो जरुरी रेगुलेटरी और इंफ्रास्ट्रक्चर जरुरतों का आकलन कर रहा है, जिसमें टेस्टिंग क्षमता और परख के स्टेंडर्ड शामिल हैं!