Hamidia Hospital: 3 माह का वेतन दिए बिना ही 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

बोले कर्मचारी...24 साल से कर रहे नौकरी...अब प्रबंधन कह रहा है कि सैलरी देने पैसे नहीं

131

Hamidia Hospital: 3 माह का वेतन दिए बिना ही 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में तीन माह का वेतन दिए ही बिना 400 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटा दिया गया। कई कर्मचारी तो ऐसे में उन्होंने आधा जीवन यहां काम करते बीता दिया।

24 साल काम करने वाली बलवीर मालवीय ने बताया कि उन्हें न तो तीन माह का वेतन और न ही बोनस दिया गया। अचानक नोटिस देकर हटाने का फरमान जारी कर दिया है। ऐसे में अब बच्चों के साथ जीवन यापन कैसे करेंगे। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को प्रशासन ने हटा दिया है। इसके साथ ही हड़ताल भी खत्म हो गई।

दरअसल हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स सर्विसेस का ठेका एजाइल कंपनी के पास है। उसके 1850 से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें से 800 का वेतन कॉलेज प्रबंधन देता है। फंड न होने का कहकर छह माह से प्रबधंन ने वेतन नहीं दिया। कंपनी ने अपनी तरफ से 3 माह का वेतन दिया। अब कॉलेज प्रबंधन ने बजट की कमी बताकर 400 कर्मचारियों की छंटनी कर दी।