Hamidia Superintendent Accused of Molestation : 50 से अधिक नर्सों का अधीक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप

अधीक्षक ने कहा 'मेरा कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया'

1267

Bhopal : ‘मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा’ जैसी धमकी देने वाले हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी के खिलाफ 50 से अधिक नर्सों ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। नर्सों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को की शिकायत में बताया कि डॉ मरावी उन्हें गलत तरीके से छूते है। रात को शराब के नशे में बिना शॉर्ट्स चेंजिंग रूम में आकर अश्लील हरकतें करते है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।

आरोप है कि कुछ दिन पहले डॉ मरावी ने एक नर्स के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। इन हरकतों से तंग आकर नर्सों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मदद की गुहार की है। इन नर्सों ने विश्वास सारंग को हस्ताक्षर के साथ चिट्ठी लिखी है। जिसमें लिखा है कि डॉ मरावी कभी CL सेशन के बहाने तो कभी छुट्‌टी से लौटने पर ज्वाइनिंग के पहले बहाने से चैंबर में बुलाकर अश्लील बातें करते हैं। वे हमें छूते हैं और मिलने के लिए मजबूर करते हैं।

उन्होंने 30 मई 2022 को एक नर्स को ऑफिस के बगल वाले कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की और बलात्कार की कोशिश की। जब नर्स ने विरोधके किया तो धमकाया तो डॉ दीपक मरावी ने धमकाते हुए कहा ‘मेरा कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया है। मैं तेरी नौकरी खा जाऊंगा और कहीं जीने लायक नहीं छोड़ूंगा।’

उन्होंने अंत में लिखा कि ‘आवेदन की हमीदिया या फिर GMC के बाहर के अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए।’
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वास सारंग ने जांच के आदेश दे दिए है। इसकी कमान उन्होंने संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को सौंपी है। 10 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

विश्वास सारंग ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच हमीदिया अस्पताल के बाहर के लोगों से कराई जाएगी। 10 दिन में जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही कार्रवाई होगी।