हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों की बैठक शुल्क व्यवस्था को निशुल्क किया जाएगा-मयंक जाट

कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट की शपथ

899

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने अपनी चुनावी घोषणा की कड़ी में आज फिर एक जनहित घोषणा की कड़ी संलग्न कर दी।उन्होंने सड़कों पर बैठने वाले और ठेलागाड़ी में व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों पर नगर निगम द्वारा वसूलें जाने वाली राशि समाप्त करने की बात कही।

THEWA 01 01 01

ratlam 01 01

वह अपने जनसंपर्क अभियान में शहर में शहर के रहवासियों से मिलकर उन्हें महापौर और कांग्रेस पार्षदों को विजय दिलवाने की गुहार लगा रहे थे।ऐसे में उन्हें हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों ने बताया। इस पर मयंक जाट ने सभी को विश्वास दिलाया और आश्वस्त किया कि उनसे किसी प्रकार का कोई बैठक व्यवस्था शुल्क नहीं वसूला जाएगा। नगर निगम द्वारा उनसे की जाने वाली बैठक शुल्क के नाम पर ठेका वसूली व्यवस्था को हम समाप्त करेंगे।

नगर सरकार में आने पर ठेका वसूली की जगह निःशुल्क व्यवस्था को लागू किया जाएगा। जिसका शहर के हजारों हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी केवल घोषणा नहीं बल्कि शपथ है।

WhatsApp Image 2022 06 29 at 5.56.02 PM 1

वार्डवार अपने जनसंपर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के अंतर्गत कांग्रेस उम्मीदवार मयंक जाट बुधवार को शहर के व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं से उनके द्वार पर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। जहां उनका हर घर द्वार पर आत्मीय अभिनंदन करते हुए इस बार आमूलचूल परिवर्तन का संकल्प दोहराते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

वेदव्यास कालोनी मुख्य मार्ग की दुर्दशा बताई

जनसंपर्क में रहवासियों ने वेदव्यास कालोनी के मुख्य प्रवेश मार्ग की बदतर स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में इस प्रवेश मार्ग की कोई सुध नहीं लिए जाने से नागरिक हर दिन संकट झेल रहे है। पांच साल में मुख्य प्रवेश मार्ग ही नहीं बन पाया। जाट एवम शांतिलाल वर्मा ने समस्या के स्थायी समाधान का विश्वास दिलाया।

WhatsApp Image 2022 06 29 at 5.56.03 PM

हर द्वार पर किया सत्कार

नगर के इस प्रमुख क्षेत्र में नागरिकों से लेकर व्यवसायियों ने मयंक जाट एवम पार्षद पद के उम्मीदवार शांतिलाल वर्मा, श्रीमती झालानी का पुष्पहार से स्वागत किया। मुंह मीठा करवाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस क्षेत्र में करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले जनसंपर्क में हर उम्र वर्ग के मतदाताओं ने कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

9ca198c0 05ab 4579 ace6 2dd052d70063
Bhil Academy High Secondary School