Jaipur: श्रीगंगानगर में जन्में, जयपुर के मूल निवासी और 1996 बैच के IPS अरुण बोथरा को जयपुर एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने रोका और उन्हें अपना बैग खोलकर जांच कराने को कहा। बैग में जो कुछ निकला उसे देखकर हर कोई भौचक रह गया।
अपने जज़्बे से लोगों को प्रेरित करने वाले आईपीएस अरुण बोथरा ने अपनी स्नातक(BA) की पढ़ाई राजस्थान के श्रीगंगानगर से पूरी की।उसके बाद वहीं से 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी बने।
ओड़िसा में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर कार्यरत IPS अधिकारी अरुण बोथरा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी है। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने IPS अधिकारी को हैंडबैग खोलने को कहा।बैग में जो निकला उसे देखने के बाद सिविल सर्वेंट्स के बीच ही नहीं, बल्कि आम आदमियों के बीच भी वे चर्चा का विषय बन गए हैं।
ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्वीट में हरे मटर से भरे बैग की तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.’ बता दें कि जब बैग खोला गया तो उसमें से मटर निकली, जिसे देख सभी दंग रह गए.
IPS अधिकारी ने कहा कि यह ताजा मटर 40 रुपए प्रति किलो पर खरीदा गया है। उनके ट्वीट पर उनके मित्र और आम लोग काफी मजे ले रहे हैं।
देखिए IPS अधिकारी अरुण बोथरा का रोचक ट्वीट-
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022