Hanged Alive : साली से जबरन अवैध संबंध बनाने वाले युवक को जिंदा फंदे पर लटकाया!

जीजा-साले ने रस्सी से कस दिया था गला!

763
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Hanged Alive : साली से जबरन अवैध संबंध बनाने वाले युवक को जिंदा फंदे पर लटकाया!

Indore : सिमरोल में मंगलवार रात दिल दहलाने वाली घटना हुई। जीजा साले ने साली से अवैध संबंध रखने वाले युवक को जिंदा फंदे पर लटका दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके पहले आरोपी जीजा साले ने युवक का गला रस्सी से कस दिया था। मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मेमदी फाटा की है। पुलिस के अनुसार, मृतक शोभाराम उर्फ शुभम पिता रमेश बरडे निवासी ग्राम पत्थरवाड़ा तहसील भीकनगांव, हाल मुकाम पंच महुआ ग्राम सिमरोल, पूर्व में आरोपी आशीष केलवा पिता सदाशिव निवासी गांधी चौक सिमरोल के घर में रहते हुए खेती का काम करता था। इस दौरान शोभाराम ने आरोपी आशीष की बहन दीपा को डरा धमका कर अवैध संबंध बनाए थे।

शादी के बाद भी कर रहा था परेशान

दीपा की शादी हो जाने के बाद भी शोभाराम व्हाट्सएप मैसेज एवं कॉल करके शारीरिक संबंध बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहा था। परेशान होकर यह बात दीपा ने अपने पति ओमप्रकाश पिता श्यामलाल डाबी निवासी असरावद खुर्द थाना तेजाजी नगर को बताई। बाद में ओमप्रकाश ने अपने साले आशीष को शोभाराम की करतूत बताई। दीपा की बात सुनकर ओमप्रकाश बहुत गुस्से में था। दोनों ने उसे जान से मारने के लिए प्लान बनाया था।

मोटर बेचने के बहाने बुलाया

प्लान के मुताबिक आरोपी आशीष ने शोभाराम को पानी की मोटर बेचने का लालच देकर स्वयं के मेमदी रोड स्थित खेत पर बुलाया था। जहां ओमप्रकाश पहले से मौजूद था। दोनों शोभाराम को मोटर दिखाने खेत पर बने कमरे में ले गए जहां आरोपियों ने रस्सी से उसका गला दबा दिया। जब शोभाराम बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसके मुंह में जबरदस्ती शराब डाल दी

रस्सी सरिया में बांधी

आशीष मृतक शोभाराम को कार की डिक्की में बंद कर बायपास ले गया, जहां निर्माणाधीन पुलिया के नीचे शोभाराम को बेहोशी की हालत में उतारा। उस समय शोभाराम की सांसें चल रही थी। आरोपी गणों ने अपने साथ लाई गई रस्सी से शोभाराम के गले में फंदा डालकर रस्सी ऊपर खींचकर फांसी पर टांग कर उसकी हत्या कर दी। रस्सी पुलिया पर लगे सरिया से बांधकर शोभाराम को लटका दिया, जिससे लोगों को लगे की शोभाराम ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।