Hanging in Hotel : सीहोर के युवक ने होटल में फांसी लगाई, सुसाइड नोट भी नहीं मिला

पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो फंदे पर लटका हुआ मिला

897
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : शहर के खजराना इलाके की होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सीहोर का रहने वाला था। 3 दिन से होटल में रुका हुआ था। खजराना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अखिलेश पिता प्रेमनारायण राय निवासी कोलीपुरा सीहोर है। कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।
वह 3 दिन से होटल में रुका हुआ था। कल शाम तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर अखिलेश फंदे पर लटका हुआ मिला था। उसने खुदकुशी क्यों की है फिलहाल यह पता नहीं लगा है।

एक और आत्महत्या
पिपलियाहाना के पास चौहान नगर में रहने वाले युवक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पिता घर के बाहर ही बैठे थे। काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वह फंदे पर लटका हुआ था। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। तिलक नगर पुलिस के अनुसार मामला पिपलियाहाना इलाके का है।
मृतक का नाम महेश पिता छोटेलाल है। वह निजी कंपनी में काम करता था। पड़ोसी फरहान ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। उसने बताया कि महेश के पिता छोटेलाल घर के बाहर ही बैठे थे, जबकि महेश ने अंदर से दरवाजा लगा रखा था। रात तक उसने जब दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से तोड़ा गया। अंदर महेश फंदे पर लटका मिला है। उसके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।