Hanuman Chalisa Reading Record : तेज़ पूरी हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड! 

2 साल 10 महीने की दिविशा राठी का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज! 

1140

Hanuman Chalisa Reading Record : तेज़ पूरी हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड! 

Indore : शहर का नाम एक बार फिर ‘इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स’ दर्ज हो गया। रेसकोर्स रोड निवासी उद्योगपति जगदीश चंद्र राठी की पोती दिविशा राठी ने मात्र 2 साल 10 महीने और 29 दिन की उम्र में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज कराया।

दिविशा के पिता मनोज राठी (सीए) ने बताया कि उसने हनुमान चालीसा को 3 मिनट 33 सेकेंड में बोलकर यह उपलब्धि हासिल की है। दिविशा मां इंदू राठी ने बताया कि दिविशा को कई मंत्र, भजन और देशभक्ति गीत भी आते है।

शिशुकुंज स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढने वाली दिविशा ने अपने बड़े भाई विवान राठी से प्रेरणा लेकर, इतनी छोटी उम्र में भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम के साथ कई देशों के झंडे को देखकर देश का नाम भी बताती है। हाल ही में 15 अगस्त के दिन बॉर्डर फिल्म का गीत संदेशे आते है और अन्य कई देश भक्ति गीत गाकर सुनाए।

 

दिविशा के भाई विवान राठी को भी एक साल पहले (जून 2022 में) शिव तांडव स्तोत्र के लिए ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ से एप्रिसिएशन सर्टीफिकेट मिल चुका है। विवान अभी 9 साल के है और शिशुकुंज स्कूल में फोर्थ क्लास में पढ़ते है।