Hanuman on Cake : कमलनाथ के जन्मदिन के केक पर हनुमान से बवाल!

मुख्यमंत्री ने कहा 'यह हिंदू धर्म का अपमान, सनातन समाज इसे स्वीकार नहीं करेगा!'

754
Hanuman on Cakeमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Hanuman on Cake : कमलनाथ के जन्मदिन के केक पर हनुमान से बवाल!

Bhopal : बुधवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PCC चीफ कमलनाथ का जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से राम मंदिर के आकार वाला केक कटवाया, जिस पर हनुमान जी का चित्र बना था। इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी का भूचाल आ गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि मन बहलाने को गालिब ये ख्याल अच्छा है। सपने देखते रहो, यह भारतीय जनता पार्टी है और जो जहाज डूब रहा है उसमें जाएगा कौन? कमलनाथ जी ने जो केक काटा, उस पर हनुमान जी की तस्वीर लगी है, जबकि वे खुद को हनुमान जी का भक्त बताते हैं।

CM ने कहा कि देखिए इनका भगवान से कोई लेना देना नहीं है। ये वो पार्टी है, जो कभी राम मंदिर का विरोध करती थी। फिर देखा, इसके कारण वोट का नुकसान हो जाता है तो हनुमान जी याद आ गए। लेकिन, मुंह में राम, बगल में छुरी जाकी रही भावना जैसी!

उन्होंने कहा कि अब बताइए, केक पर हनुमान जी बनाए जाते हैं क्या? यह सनातन परंपरा का अपमान नहीं है क्या? आप हनुमान जी को केक पर बना रहे हैं और केक को काट रहे हैं। यह अपमान है हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा।

Anganwadi : बड़वानी में 437 आंगनवाड़ियों के पास खुद के भवन नहीं!

मध्यप्रदेश :निर्दलीय पार्षद ने फांसी लगाकर की आत्महत्या