Happiness of Victory: जब जीत की ख़ुशी से नाचने लगी 26 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव,जोरदार डांस हुआ वायरल

1272
Happiness of Victory

Happiness of Victory: जब जीत की ख़ुशी से नाचने लगी 26 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव,जोरदार डांस हुआ वायरल

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद तरह तरह से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं .कहीं हारने के मिम्स आ रहे हैं तो कुछ विडियो वायरल हो रहे हैं .ऐसा ही एक वीडियो भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव का वायरल हुआ है।इसमें वे जीत की खुशी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। 26 साल की संजना जाटव ने इतिहास रच दिया है।

कौन हैं 25 साल की संजना जाटव? कांग्रेस ने भरतपुर से बनाया उम्मीदवार - sanjana jatav congress candidate profile rajasthan bharatpur seat lok sabha election 2024

संजना जाटव अलवर जिले के कठूमर तहसील के गांव समूंची की रहने वाली है। संजना जाटव का मायका भरतपुर जिले के भूसावर में हैं। उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं। संजना अलवर जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत को आजमाया था।

Rajasthan Latest News | Rajasthan News in Hindi - NDTV Rajasthan

इसमें संजना सिर्फ 409 वोटों से हारीं थीं। भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां से संजना लोकसभा चुनाव के लिए खड़ी हुई थी। उनके सामने भाजपा ने रामस्वरूप कोली। संजना ने रामस्वरूप कोली को हरा दिया है।

Sultanpur Seat : UP में लगा एक और झटका, बीजेपी की मेनका गांधी चुनाव हारी