

Happiness Turns into Mourning: घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत!
श्योपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान दूल्हे की मौत होने की हृदयविदारक घटना हुई है। दूल्हा-दुल्हन के फेरे होने वाले थे और पंडित जी मंत्रोच्चार करके एक दूसरे को सात बंधनों में बांधते, इससे पहले ही दुल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पहुंचते ही तोरण मारने के बाद ही घोड़ी पर बैठा और स्टेज की तरफ जा रहा था तभी अचानक से दूल्हे ने दम तोड़ दिया। तत्काल परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया।
दूल्हे ने घोड़ी उतरकर बरातियों के साथ जमकर डांस भी किया और फिर घोड़ी पर सवार होकर बरात आगे जाने लगी।दुल्हन सज धज कर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे ने स्टेज पर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दी।दूल्हे की मौत से पूरे श्योपुर शहर में शौक की लहर छाई हुई है।
बताया गया है कि मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था और मृतक एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है ।