Happy Coincidence: पिता के बाद बेटा बना उसी जिले का कलेक्टर,29 साल बाद आया यह सुखद संयोग

8987

Happy Coincidence: पिता के बाद बेटा बना उसी जिले का कलेक्टर,29 साल बाद आया यह सुखद संयोग

देश में प्रशासनिक इतिहास का बिरला उदाहरण

भोपाल: इसे देश के प्रशासनिक इतिहास का बिरला उदाहरण और सुखद संयोग ही माना जाएगा कि जिस जिले में पिता कलेक्टर रहे हो अब इस जिले में उनका बेटा कलेक्टर बना है ।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के गुना जिले की, जहां 29 साल पहले इकबाल सिंह बैंस (जो हाल ही में मध्य प्रदेश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद, मुख्य सचिव बनकर रिटायर हुए हैं) कलेक्टर थे, अब इसी गुना में कल शाम उनके बेटे अमनवीर सिंह ने कलेक्टरी संभाली।
बता दे कि इकबाल सिंह बैंस 4 फरवरी 95 से 13 अगस्त 96 यानी कोई डेढ़ साल तक गुना के कलेक्टर है। इकबाल भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1985 बैच के अधिकारी हैं जबकि उनका बेटा उनसे 28 साल जूनियर 2013 बैच के IAS अधिकारी है।

WhatsApp Image 2024 01 02 at 18.29.51

 

th 29 1

अमनवीर सिंह गुना से पूर्व बैतूल जिले के कलेक्टर रहे। 22 नवंबर 1988 को जन्मे अमन वीर आईआईटी रुड़की से पास आउट हैं।।
उम्मीद की जानी चाहिए कि बेटा भी पिता की तरह उच्च प्रशासनिक पदों पर रहे और मध्य प्रदेश ही नहीं देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर पहुंचे।

Major IAS Reshuffle In Haryana: 18 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, दो का निलंबन रद्द कर नई पोस्टिंग दी गई 

Support of Driver Movement : ‘हिट एंड रन एक्ट’ के विरोध में AIMTC ड्राइवर्स के साथ! 

.

2012 Batch IAS Officer Assumed Charge As Collector Ujjain: नीरज कुमार सिंह ने कलेक्टर उज्जैन का कार्यभार संभाला