Happy on GST : कपड़े पर 12% GST टलने से व्यापारी खुश

इंदौर के व्यापारियों ने अपनी जीत पर खुशियां मनाई

593

Indore : शहर के कपड़ा व्यापारियों ने पिछले कई हफ्तों से केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर 5% से 12% GST किए जाने पर विरोध जताया। GST बढ़ाए जाने पर कई तरह से प्रदर्शन किया जा रहा था। आखिरकार सरकार ने जीएसटी वृद्धि को टालने दी।

ये जानकारी मिलने के बाद इंदौर के कपड़ा बाजारों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर व्यापारियों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और सरकार का धन्यवाद दिया। इंदौर के कपड़ा व्यापारी थोक विक्रेता, रिटेल विक्रेता और रेडीमेड कपड़ा विक्रेता अलग-अलग तरीके से सरकार द्वारा GST वृद्धि पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

कभी व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कभी ब्लैक-आउट कर, कभी पकोड़े सब्जियां बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कपड़ा व्यापारियों ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी ज्ञापन सौंपा था और उनकी मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन करने का दावा किया था।

आखिरकार व्यापारियों के प्रदर्शन का नतीजा रंग लाया और सरकार ने फ़िलहाल 1 जनवरी से कपड़े पर 12% GST फ़िलहाल टाल दिया। इससे कपड़ा व्यापारी खुश हुए। साथ ही कपड़ा व्यापारियों ने देश में बने कपड़ों को प्राथमिकता देने और देश की प्रगति में सहयोग करने की बात कही।

इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पर दबाव बनाए जाने का ही नतीजा है कि सरकार ने यह फैसला टाल दिया। आगे भी यदि सरकार ने GST दर बढ़ाई तो व्यापारी फिर से आंदोलन करेंगे।