Happy to Get a New Car : नई कार मिलने पर शोरूम में नाचने लगा परिवार, आनंद महिंद्रा ने लिखी दिल की बात!

यूज़र्स ने भी इस VDO के खूब मजे लिए, एक नए लिखा 'दहेज में मिली होगी!'

682

Happy to Get a New Car : नई कार मिलने पर शोरूम में नाचने लगा परिवार, आनंद महिंद्रा ने लिखी दिल की बात

 

New Delhi : महिंद्रा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के मालिक आंनद महिंद्रा का 19 मई को ट्विटर पर की गई एक पोस्ट पर यूज़र्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा ‘ये है भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में काम करने का असली इनाम और खुशी …।’ उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से अधिक व्यूज और पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि वेटिंड पीरियड ही इतना है सर, इतना करना तो बनता है। दूसरे ने लिखा ‘इसे कहते हैं आनंद ही आनंद।’ वहीं एक शख्स ने लिखा ‘हम छत्तीसगढ़ियों की बात ही कुछ और है।’ एक ने तो मौज लेते हुए लिखा ‘दहेज में मिली होगी!’
आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिजनेसमैन महिंद्रा ने एक परिवार की खुशी के वीडियो को पोस्ट करके अपनी भावनाएं व्यक्त की है, जो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी की डिलीवरी लेने के दौरान शोरूम में ही नाचने लगे।

असल में, यह वीडियो ट्विटर पर @CarNewsGuru1 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कितना खुशनुमा माहौल है! महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की डिलीवरी लेने के दौरान लोग डांस करने लगे।’ वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये मामला छत्तीसगढ़ का है, जहां महिंद्रा कार की डिलीवरी लेने पहुंचे लोग खुशी झूमने लगे।