Hapur Accident Video: दो बाइक्स की भीषण टक्कर, कई फीट हवा में उछले सवार

425

दो बाइक्स की भीषण टक्कर, कई फीट हवा में उछले सवार

हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां हवा की रफ्तार से आ रहीं दो बाइक्स आपस में ऐसी टकराईं कि बाइक सवार कई फीट हवा में उछलकर जमीन पर आ गिरे। इस भीषण हादसे का वीडियो सामने आया है

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक्सीडेंट (Hapur Bike Accident) की ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. धोलाना इलाके के पीपलेडा में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सामने से आ रही बाइक से आपस में टकरा गई.

जहां हवा की रफ्तार से आ रही दो बाईकों के बीच टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया। इस भीषण हादसे की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग बेसुध होकर जमीन पर गिर गए । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछल गए और फिर जमीन पर गिरे।

 

हापुड़ के गांव पिपलेडा में यह हादसा सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे हुई है। जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना क्षेत्र के डासना मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो लोग दिखे जिनकी बाइक धीमी गति से आ रही थी। तभी से चंद कदमों के फासले से एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक हवा की रफ्तार से आई और धीमी गति से विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक्स की टक्कर में बाइक सवार कई फीट हवा में उछल गए। स्पोर्ट्स बाइक को चलाने वाला युवक काफी तेज स्पीड से उसे चला रहा था।

स्पोर्ट्स बाइक सवार ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर 

गलती तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सवार की थी जिन्होंने,एक बाइक पर बैठे दो लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर दिया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा रिकॉर्ड हो गया। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद स्पोर्ट्स बाइक कई बार पलटते हुए गिर जाती है और बाइक सवार घायल हो जाते हैं। हादसे में घायल तीनों युवकों को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

अलीगढ़-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा: कार और कैंटर की टक्कर में चार की मौत