Har Ghar Tiranga Campaign : रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्राइम द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान!

415

Har Ghar Tiranga Campaign : रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्राइम द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान!

Ratlam : शहर की सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्राइम द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया जिसके तहत 13 अगस्त बुधवार को सुबह 11 बजे से चांदनीचौक क्षेत्र में क्लब सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में घर व दुकान संस्थान पर जा के तिरंगा ध्वज वितरण किया गया। साथ ही ध्वज को सह सम्मान अपने अपने संस्थान और निवास पर लगाने का अनुरोध भी क्षेत्रवासियों से क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2025 08 14 at 14.35.08

क्लब के पीआरओ हिरेंद्र कुमार परमार ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटे. मनोज सिंगावत, सचिव रोटे.गौतम मूणत, संस्थापक अध्यक्ष प्रीतेश गादिया, पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, कीर्ति बड़जात्या, दीपक भंसाली, मनोज उपाध्याय, विनीत पीपाड़ा, सिद्दार्थ बोराना, विकास छाजेड़, अनूप मूणत सहित क्लब सदस्य व क्षेत्रीय रहवासी मौजूद रहें!