Har Ghar Tiranga Yatra: CM डॉ यादव ने भोपाल में जब पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत “*यह देश है वीर जवानों का*” गाया

374

Har Ghar Tiranga Yatra: CM डॉ यादव ने भोपाल में जब पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत “यह देश है वीर जवानों का” गाया

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह भोपाल में बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत “*यह देश है वीर जवानों का*” गाया और बड़े तालाब में नावों पर सवार नृतक और नृत्यांगनाओं ने गीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वॉटर स्पोर्ट्स तिरंगा शो के अंतर्गत बड़े तालाब पर लेक प्रिंसेस क्रूज में ध्वज अभिवादन किया और तिरंगे की थीम बैलून छोड़े ।

IMG 20240813 WA0030 scaled

वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा बड़े तालाब में देश भक्ति की धुनो के बीच तिरंगे के साथ विशेष फॉर्मेशन निर्मित की गई ।

IMG 20240813 WA0032 scaled

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत “*यह देश है वीर जवानों का*” गाया और बड़े तालाब में नावों पर सवार नृतक और नृत्यांगनाओं ने गीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया ।

IMG 20240813 WA0028 scaled

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बोट क्लब पर मध्य प्रदेश टूरिज्म के नवीनीकृत फूड कॉर्नर *लहर फास्ट* का फीता काटकर तथा पूजन कर शुभारंभ किया।