हर घर तिरंगा अभियान: बारिश के थपेड़े भी रोक न सके बच्चों का उत्साह

CM शिवराज ने देश भक्ति के दो गीत गाए

755

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर घर तिरंगा फहराने के अभियानों की अपील के समय वीआईपी रोड पर बच्चों ने तेज बारिश में भी उपस्थिति बनाए रखी। बच्चों के हाथ में तिरंगे थे।

हजारों बच्चों ने वीआईपी रोड पर राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ गाते गुनगुनाते हुए तिरंगा लहराया।

WhatsApp Image 2022 08 08 at 7.24.46 PM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी गाया गीत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी देश भक्ति का गीत गाया “अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर झुका सकते हैं लेकिन सर कटा सकते नहीं।”

पुलिस बैंड द्वारा इस गीत पर संगीत प्रस्तुत किया गया।

WhatsApp Image 2022 08 08 at 7.23.37 PM

मेरा रंग दे बसंती चोला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गाया मेरा रंग दे बसंती चोला… मुख्यमंत्री जी ने अपने पसंदीदा गीत को भीगते हुए बारिश में तिरंगा लहराते हुए गाया। पुलिस बैंड द्वारा संगीत दिया गया।