Harassing : महिला से फोन पर पैसे मांगे नहीं दिए तो बदनाम किया

फोटो पर कमेंट्स लिखकर रिश्तेदारों, पड़ौसियों को वायरल किए

1162
 Indore : जालसाजी का एक नया कारनामा पुलिस के सामने आया है। इस हरकत में एक महिला को बेवजह ब्लेकमेल करने की कोशिश की गई। उससे बेवजह पैसे मांगे गए। जब उसने रुपए नहीं दिए तो उसके फोटो पर अश्लील कमेंट्स लिखकर वायरल कर उसे बदनाम कर दिया। करीब छह माह बाद महिला और उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।
मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि शहीद हेमू कालोनी में रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कि मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं तथा आईटी कंपनी में प्रायवेट नौकरी करती हूं । करीब 6 माह पहले मेरे मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबरों से व्हाटसएप पर मैसेज आना शुरू हुए जो कि मैसेज में लिखते थे कि आपने हमारी कंपनी से लोन लिया है आप लोन भर दीजिए।
जबकि, महिला का कहना है कि मैने किसी कंपनी से लोन नहीं लिया था तो मैने एसे मेसेज को फेक मेसेज समझकर नजर अंदाज कर दिया था। बाद में मुझे धमकाया जाने लगा कि तुम्हारे फोन का सारा डाटा हमारे पास है। हम तुम्हारे फोटो वायरल कर देगे और तुम्हे बदनाम कर देंगे।
महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद जब भी अज्ञात नंबरों से से व्हाट्सअप कॉल आते तो वह मुझसे रुपए की मांग करते तथा पैसा देने से मना करने पर वह मुझे अश्लील गालियां देना शुरू कर देते। धमकी देते कि तू ऐसे नहीं मानेगी, तेरी फोटो वायरल करना ही पड़ेगी। इसके बाद मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मेरे आधार कार्ड एवं पैन कार्ड व मेरे कुछ सामान्य फोटो मुझे भेजे तथा धमकी दी कि अगर तूने पैसे नहीं दिए तो तेरे इन्ही फोटो को वायरल कर देगें। मैने फिर भी नजरअंदाज कर दिया।
उसके बाद उन्होंने मोबाइल नंबर 8970236375 से मेरे व्हाट्सएप पर मेरा आधार कार्ड भेजा जिसपर उन्होने अश्लील कमेट लिखा। साथ मेरा मोबाइल नंबर  लिखा था तथा मेरे पेन कार्ड की फोटो पर भी अश्लील कमेंट लिखा। जिसे पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा।
मैने ये सब अपने पति को भी दिखाए, तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम अपना यह मोबाइल नंबर बंद करके दूसरा नंबर ले लो तथा मोबाइल को भी फोरमेट कर दो। उसके बाद मैने अपना उक्त मोबाइल नंबर बंद कर लिया तथा अपना मोबाइल फोन को भी फोरमेट कर दिया।
इसके बाद मेरे रिश्तेदारों और मेरे कॉलोनी के कुछ लोगों ने मुझे बताया कि मेरे आधार कार्ड की फोटो जिसपर अश्लील कमेंट लिखा हआ है, वह वायरल हो रहा है। उसके बाद मैं बहुत आहत हुई। तब मैने अपनी कॉलोनी के लोगों और रिश्तेदारों को भी मेरे साथ हो रही उक्त घटना के बारे में बताया तो सभी ने मझे सलाह दी कि तुम्हे इस संबंध में पुलिस में शिकायत करना चाहिए। इसके बाद महिला थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।