

Harassment of Female Teachers : मजदूर ने दो महिला शिक्षकों को बंधक बनाकर छेड़खानी की!
Indore : शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित वेदांत प्री-स्कूल में मजदूरी करने आए एक व्यक्ति ने दो महिला शिक्षकों को बंधक बनाकर उनके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी मजदुर ने उन्हें अकेला पाकर गलत हरकत की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्हें कुछ देर तक बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया। हालांकि एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने शिक्षिकाओं को बंधक बनाए जाने की बात से इनकार किया।
यह घटना पलसीकर कॉलोनी स्थित वेदांत प्री-स्कूल की है। जहां वार्षिक उत्सव की तैयारियों के लिए संदीप शर्मा नामक मजदूर को बुलाया था। स्कूल की छुट्टी के बाद जब शिक्षिकाएं अकेली थी, तो आरोपी ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया और परिजनों को फोन करने लगीं, तो आरोपी ने उन्हें धमकाया और कुछ देर तक बंधक बनाए रखा।
इस दौरान एक शिक्षिका ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह खुद को छुड़ाकर पहले परिजनों को और फिर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे थाने ले गई। पुलिस ने शिक्षिकाओं की शिकायत के आधार पर आरोपी संदीप शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में था और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।