Big Action Of Harda Police: 68 लाख की MD Drugs जब्त, सप्लायर फरार

362

Big Action Of Harda Police: 68 लाख की MD Drugs जब्त, सप्लायर फरार

HARDA: हरदा में पुलिस ने मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) के अवैध नेटवर्क पर एक और बड़ी चोट की है। पुलिस अधीक्षक शशांक के निर्देश पर बीती रात छोटी हरदा में दबिश दी गई, जहां से महेश उर्फ पप्पू खिलेरी के घर से 341 ग्राम एमडी बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 68 लाख रुपये बताई जा रही है। तलाशी के दौरान महेश खिलेरी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

▫️इस कार्रवाई की शुरुआत एक दिन पहले हुई थी, जब पुलिस ने पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास संदिग्ध हालात में पंकेश पिता बनवारीलाल झवर (उम्र 38) को पकड़ा था। उसकी तलाशी में 2.61 ग्राम एमडी मिली। रिमांड पर पूछताछ में पंकेश ने खुलासा किया कि वह यह नशीला पदार्थ लंबे समय से हरदा खुर्द के महेश खिलेरी से खरीदा करता था।

▫️पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए रात में ही टीम गठित की और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से महेश के घर सर्चिंग की। तलाशी में भारी मात्रा में एमडी बरामद हुई।

▫️एसपी शशांक ने बताया कि पंकेश खुद मादक पदार्थ का सेवन करता था और शहर के कई युवाओं के संपर्क में था। रिमांड के दौरान उसने कई नाम बताए हैं। पुलिस अब उन सभी लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिससे इस नेटवर्क की और परतें खुलने की संभावना है।

▫️हरदा जिले में यह हाल के दिनों में दूसरी बड़ी बरामदगी है। दो दिन पहले सिराली क्षेत्र में भी लगभग 30 लाख रुपये की एमडी पकड़ी गई थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

▫️एसपी ने स्पष्ट कहा कि जिले में एमडी जैसे सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। “परिणाम शुरुआत में छोटे दिखाई दे सकते हैं, लेकिन नेटवर्क की जड़ें पकड़ने तक यह अभियान जारी रहेगा।”