हार्दिक पंड्या को कप्तानी

टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम

1514

हार्दिक पंड्या को कप्तानी

मुंबई

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड जाएंगी, वहां तीन टी20 और तीन वन डे मैच खेले जाने हैं। अब से कुछ ही देर पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सेलेक्शन कमेटी ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन को भी टीम में लिया गया है। संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हो गई है। वहीं उमरान मलिक भी टीम में हैं। वहीं वन डे सीरीज की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है, उनके साथ ऋषभ पंत ही उपकप्तान इस सीरीज के लिए बनाए गए हैं। इस टीम में भी कई बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं।
खास बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पूरी सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। वे किसी भी सीरीज में नहीं खेलेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह की भी वापसी भारतीय टीम में अभी नहीं हो पाएगी।
टीम इंडिया का विश्व कप के बाद शेड्यूल
टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधी न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएगी। वहां तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज 20 नवंबर तक खेला जाएगी। वहीं वन डे सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होगा और आखिरी मेच 30 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। भारतीय टीम का पूरा फोकस भी अब वन डे पर ही रहने वाला है, क्योंकि अगले साल भारत में वन डे विश्व कप खेला जाना है, सभी टीमें अब इसी की तैयारी में जुटने जा रही हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का भी दौरा करना है, जहां इस साल का आखिरी टेस्ट मैच भी खेला जाना है।