हार्दिक पंड्या ने दिया करारा जवाब

माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना

472

हार्दिक पंड्या ने दिया करारा जवाब

लन्दन I
mage Source : हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनते ही उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब दिया। दरअसल, वॉन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की व्हाइट बॉल क्रिकेट में तीखी आलोचना की थी। उन्होंने भारत को विश्व क्रिकेट के इतिहास में ‘सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली’ टीम कहा था। विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर वॉन ने यह कमेंट भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद किया था।

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद वॉन ने कहा, “भारत क्रिकेट इतिहास में सफेद गेंद से सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। मैं इस बात से हैरान हूं कि वे इतने टैलेंटेड होने के बावजूद किस तरह से टी20 क्रिकेट खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास सही प्रोसेस नहीं है। उन्हें इसका इलाज ढूंढना होगा।” वह विरोधी गेंदबाजों को पहले पांच ओवर में पिच पर जमने का इतना मौका देते हैं?” वॉन ने डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में भारतीय टॉप ऑर्डर को पावरप्ले में लगभग 6 रन प्रति ओवर स्कोर करने के लिए लिखा है। बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में सिर्फ यूएई का रन रेट पावरप्ले में भारत से खराब था।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से निकलने के बाद अपनी पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर खेल रही है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 18 नवंबर को खेलेगी। पंड्या इस मुकाबले से पहले प्रेस से मुखातिब हुए तो उनसे वॉन की टिप्पणी पर जवाब मांगा गया। भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि बेहतर बनने का मौका हमेशा होता है पर उन्हें किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।
पंड्या ने कहा, “जाहिर है, जब आप अच्छा नहीं करेंगे तो लोग अपने विचार प्रकट करेंगे, जिसका हम सम्मान करते हैं। मैं जानता हूं कि सबके सोचने का अपना तरीका होता है। हम इंटरनेशनल लेवल पर हैं और मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत है। यह खेल है, आप हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते हैं जब उसका रिजल्ट आना होता है, वह आता है। कई ऐसी चीजें हैं जिनपर हमें काम करना है, हम उन चीजों में सुधार करेंगे।”
टीम इंडिया के रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और महान बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। भारतीय क्रिकेट में यह चर्चा जोरों पर है कि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है।