हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी

1178

हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी

New Dehli:साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दिए जाने से नाराज फैंस के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनका प्रमोशन कर दिया है। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस दौरे के लिए 17 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की गई है। सबसे खास बात ये कि इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है।

आईपीएल 2022 में अपनी डेब्यू कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले पांड्या को अपने प्रदर्शन का इनाम नेशनल ड्यूटी पर भी मिल ही गया। उन्हें आयरलैंड दौरे पर होने वाली दो टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। इस स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के नाम हैं, हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र जहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।