Hardik Patel : अकेले बीजेपी में नहीं जाएंगे हार्दिक, कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे!

बीजेपी ने हार्दिक की इंट्री को गांधी नगर में ग्रेंड इवेंट बनाने की तैयारी की

1198

 

Gandhi Nagar : कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने के अवसर को भाजपा ग्रैंड इवेंट में बदलना चाहती है। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। हार्दिक के साथ उनके करीब 15 हज़ार समर्थक भी बीजेपी में शामिल होंगे। वे गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे, लेकिन उपेक्षा के चलते नाराज चल रहे थे।    गुजरात की राजनीति के मुताबिक, हार्दिक का बीजेपी में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वह सत्ता से दूर रह गई थी।

पाटीदार आंदोलन के दौरान के एक मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी। ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया। अब तय हो गया है कि हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी में हार्दिक के जाने के बाद कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले यह करारा झटका है। वह पहले ही लगातार नेताओं के पलायन से जूझ रही है। हालांकि, हार्दिक पटेल को लेकर भाजपा ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।