हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर और मकरंद भोपाल के पुलिस कमिश्नर बने, अपर पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के भी आदेश जारी

757
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: राज्य शासन ने आज इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर के आदेश जारी कर दिए हैं। मकरंद देउसकर को भोपाल और हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

इसी के साथ इस पूरी कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत इंदौर और भोपाल दोनों स्थानों पर अपर पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।

हम यहां इस संबंध में जारी आदेश की प्रति दे रहे हैं:

WhatsApp Image 2021 12 10 at 2.19.24 AM

 

WhatsApp Image 2021 12 10 at 2.19.25 AM