हरिश्चन्द्र सोनी की आंखों से अब होगा 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

633

हरिश्चन्द्र सोनी की आंखों से अब होगा 2 लोगों के जीवन में उजियारा!

 

Ratlam : नेत्रदान महादान की बात को शहर के रहवासी चरितार्थ कर रहे हैं। शहर में बीते 3 महिनों में लगातार नेत्रदान के ग्राफ में इजाफा हुआ हैं। बीते कल शहर के समाजसेवी हरीशचंद्र सोनी (सोलीवाल) की विगत कुछ वर्षों से अस्वस्थता के चलते मृत्यु हो गई थी।

 

परिजनों को जिनकी नेत्रों को दान करने की मन में आते ही संबंधित डॉ को मोबाइल से सूचना दी तब बड़नगर के डॉक्टर जीएल ददरवाल मौके पर पहुंचे और हरीश सोनी की आंखों से कार्निया लिया।

 

इस तरह अब हरिश्चन्द्र सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में उजियारा होगा!