शादी के मौके पर हर्ष फायर करना बनी मुसिबत,हुई एफआईआर दर्ज
रतलाम: जिले के ताल क्षेत्र के ग्राम खरवाकला में एक शादी समारोह के दौरान बंदूक से हर्ष फायर करना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया।जब पुलिस द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उस पर कार्रवाई की गई।
मामले में ताल के थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि ग्राम खरवाकला में डांगी धर्मशाला में सोमवार रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था।जहां शादी वाले परिवार के परिचित भारत सिंह राजपूत निवासी ग्राम जीवनगढ़ ने हर्ष फायर किए।इसका वीडियो वायरल हुआ।इसकी जांच के बाद भारत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं। बता दे की शादी समेत मांगलिक कार्यक्रम में हर्ष फायर पर शासन-प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा है,क्योंकि कई बार हर्ष फायर में लापरवाही के दौरान लोगों की जान भी जा चुकी है। इसलिए यहां पर भी लापरवाही की एफआईआर दर्ज की हैं।