हार्वेस्टर ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत,एक घायल

343
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

हार्वेस्टर ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत,एक घायल

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के देवगांव झमटुली रोड पर देवगांव तलैया के पास हार्वेस्टर को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल सवार की कुचल जाने से उसमें सवार एक की मौत हो गई तो वहीं एक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय महादेव पटेल (पिता भैरो पटेल, निवासी टपरियन लखैरी) जो कि TVS मोपेड/लूना से सुबह लखैरी से ओटापुरवा रिस्तेदार की गमी में जा रहे थे जहां देवगांव की तलैया के पास हार्वेस्टर को ओवरटेक करने के दौरान मोपेड का संतुलन बिगड़ गया उसपर से हार्वेस्टर की रफ्तार तेज होने के चलते हार्वेस्टर कुचलते हुए उपर से गुजर गया। जिसमें महादेव पटेल का सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसके भतीजे 50 वर्षीय चेतराम पटेल (पिता फुल्ली पटेल) गंभीर घायल हो गया जिसे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया है। तो वहीं मर्तक के शव का पंचनामा बनाकर PM के लिए भिजवाया है।