Hashish Worth Rs 1.15 Lakh Caught : इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने ₹1.15 लाख रु की चरस पकड़ी!

145

Hashish Worth Rs 1.15 Lakh Caught : इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने ₹1.15 लाख रु की चरस पकड़ी!

दो बदमाशों को पकड़ा, मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश होने की आशंका!

Indore : शहर में मादक पदार्थ के अवैध रुप से क्रय विक्रय, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग कर प्रभावी कार्रवाई की जाती है। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश कुमार पटेल ने अवैध रूप से मादक पदार्थ के क्रय विक्रय को रोकने एवं संदिग्धों की चेकिंग के लिए स्टॉफ की एक टीम बनाकर रवाना की।
पुलिस टीम ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया, जिससे जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के सुनसान इलाकों में अवैध मादक पदार्थ का काम करने वाले लोग खरीदी-बिक्री करने आते हैं। टीम को मिली सूचना पर सुनसान इलाकों में संदिग्धों के मिलने की संभावित जगहों पर लगातार दबिश दी गई। 2 जनवरी को टीम ने धार कोठी एरिया में सुनसान पड़े इलाके के पास चेकिंग लगाकर संदिग्धों की तलाश की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो पुलिस पूछताछ करने पर घबराकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े व्यक्ति से उसका नाम-पता पूछते उसने अपना नाम पता मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद आदिल (26 साल) बताया। पूछताछ एवं तलाशी लेने पर उसके पास से 444 ग्राम मादक पदार्थ चरस मिली, जिसकी कीमत 1,15,000 रू. है।

उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी मोहम्मद आसिफ से उक्त मादक पदार्थ चरस जब्त कर आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके विरुद्ध थाना संयोगितागंज पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीदी बिक्री के बारे में पूछताछ करने पर चरस बेचने वाले मोहम्मद आमिर पिता मोहम्मद शाहिद (24 साल) से खरीदना बताया।

उसने बताया कि वो कुछ देर बाद नौलखा बस स्टैंड पर चरस की खरीदी-बिक्री की बातचीत करने आने वाला है। जिस पर से पुलिस टीम ने नौलखा बस स्टैंड पर मोहम्मद आसिफ की निशानदेही से मोहम्मद आमिर को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अपराध में मोहम्मद आमिर को भी गिरफ्तार किया गया। बाद में दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इससे अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने वाली गैंग के अन्य आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल, उनि अरविंद खत्री, उनि रमेशचंद्र मोनिया, उनि सीमा मुवेल, प्रआर 1616 महेश चौहान, प्रआर 944 कालीचरण, प्रआर 1554 विपिन, प्र. आर.चालक हरीश पटेल, आर 3629 रामलखन, आर हरिनंदन की भूमिका सराहनीय रही।