Havoc of Speed: 2 बाइकें आपस में भिड़ीं, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल, झांसी रेफर,झांसी-खजुराहो फोर लाइन की घटना

201

Havoc of Speed: 2 बाइकें आपस में भिड़ीं, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल, झांसी रेफर,झांसी-खजुराहो फोर लाइन की घटना

IMG 20240915 WA0024

निवाड़ी: निवाड़ी में रफ्तार का कहर का मामला सामने आया है। जहां इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 2 घायल हुए हैं। घटना निवाड़ी निवाड़ी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र सुजान के ढाबा के पास की है।

 

दरासल झांसी-खजुराहो हाइवे पर सुजान के ढावा के पास 2 मोटरसाईकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया पर हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।