नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद, 2 माह बाद होने वाली थी शादी

374

नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद, 2 माह बाद होने वाली थी शादी

नरसिंहपुरः एमपी के बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। उन्हें गोली लगने की जानकारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजीपी पंकज श्रीवास्तव ने पुष्टि करते हुए दी है। यह जानकारी जैसे ही उनके नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव में पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।

नक्सली मुठभेड़ में जान गंवाने वाले हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की जनवरी में शादी होने वाली थी।

सीमावर्ती जंगल में हुई मुठभेड़

दरअसल, बुधवार को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। जानकारी मिली थी कि तीनों राज्यों की सीमा से लगे बोर तालाब क्षेत्र में नक्सली छिपे हुए हैं। जानकारी पर पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम के जंगल में पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

पैर, पेट और सीने में लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान तीनों टीमों को लीड कर रहे इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को नक्सलियों की गोली लग गई। सीने, पेट और पैर में गोली लगने से शर्मा लहूलुहान हो गए। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

नक्सली को मार गिराने पर दो साल पहले ही इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को सब इंस्पेक्टर से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर SP ऋषिकेश मीना नरसिंहपुर स्थित शहीद इंस्पेक्टर के घर पहुंचे।