HC Refuses to Stop Reporting : मीडिया रिपोर्टिंग रोकने के लिए मंत्री HC पहुंचे, कोर्ट का इंकार!

मंत्री चाहते हैं 'मुझ पर लगे आरोप की मीडिया रिपोर्टिंग न करे!'  

799
Reconciliation Talks Will be Held With VC

HC Refuses to Stop Reporting : मीडिया रिपोर्टिंग रोकने के लिए मंत्री HC पहुंचे, कोर्ट का इंकार!

Indore : प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव खुद पर लगे चरित्र हनन वाले आरोपों की मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कहा कि मुझ पर लग रहे आरोपों की रिपोर्टिंग न की जाए! लेकिन, हाईकोर्ट ने इससे इंकार किया और कहा कि वे ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकते! वे चाहें तो मानहानि का मामला दायर कर सकते हैं। मंत्री मीडिया रिपोर्टिंग के खिलाफ हाईकोर्ट गए, पर आरोप लगाने वाली युवती खिलाफ नहीं बोले।

मंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर मेरे खिलाफ भ्रामक खबर प्रचारित हो रही है। हाईकोर्ट डीजीपी व पुलिस कमिश्नर को मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक का आदेश दे। इस याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग रोके जाने के आदेश कैसे दे सकते हैं। याचिकाकर्ता खुद डीजीपी के समक्ष बात रख सकते हैं। हाईकोर्ट में बुधवार को फिर इस मामले की सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर उनके चुनाव क्षेत्र बदनावर की एक होटल में ही भोपाल की एक युवती ने चरित्र हनन के आरोप लगाए थे। बाद में वह आरोपों से पलट गई।

IMG 20221217 WA0045

बदनावर में घटा ये था पूरा मामला

धार जिले के बदनावर के एक होटल में 15 दिसंबर को भोपाल की एक युवती ने मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नाम लेते हुए भारी हंगामा किया था। यह युवती प्राची श्री रिसॉर्ट में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति के साथ आकर रुकी थी। आईडी मांगने को लेकर होटल स्टाफ से युवती की बहस हो गई। युवती ने मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट तक कहा था। इस युवती ने यह भी कहा था कि मंत्री आकर उसके पैर छुएगा। उसकी इस बात पर वहां मौजूद होटल मालिक नितिन नांदेचा और एक भाजपा नेता ने आपत्ति जताई थी।

इस विवाद के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वीडियो में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को इस युवती ने रेपिस्ट कहा था। वीडियो में यह भी नजर आया कि युवती होटल स्टाफ को अपने मोबाइल में कुछ दिखाती है। इसके बाद स्टाफ बैकफुट पर आ जाता है और युवती से नरमी से पेश आता है। दूसरे दिन एक और वीडियो वायरल हुआ इसमें वह युवती कहती नजर आई कि सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल वीडियो से उसका कोई लेना-देना नहीं है।