वह निर्धन बस्तियों में मिठाईयां बांटकर मनाते हैं दिपावली

क्विंटलों मिठाईयां बांटकर मनाई खुशियां

791

वह निर्धन बस्तियों में मिठाईयां बांटकर मनाते हैं दिपावली

रतलाम: दीपावली पर्व को देश भर में उल्लास पूर्वक मनाया जाता हैं। ऐसे में कुछ सख्सियत,कुछ संस्थाएं,कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो दिपावली स्वयं तभी मनाते हैं जब तक वह निर्धन बस्तियों में पंहुचकर वहां के रहवासियों में मिठाईयां नहीं बांट देते।

 

हां हम बात कर रहे हैं रतलाम की एक संस्था सनातन धर्म महासभा और उसके सदस्यों की जो पिछले ग्यारह वर्षों से अनवरत इस परोपकार के हवन में आहुतियां देकर लाभ लेते हैं।

 

उनका उद्देश्य सिर्फ एक ही रहता है कि मानव समाज के हर व्यक्तियों तक खुशियां पहुंचनी चाहिए।इसी उद्देश्य को लेकर सनातन धर्म महासभा के सदस्यों द्वारा दीपावली मिलन के साथ मिठाई वितरण का यह कार्यक्रम 11 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं।आपको बता दें कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था के बैनर तले 4 क्विंटल से अधिक मिठाई के बने 2 हजार पैकेट वितरण किए गए।

 

संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख अशोक सोनी ने बताया कि सनातन धर्म महासभा द्वारा किए गए अनेक सेवा कार्यों की कड़ी में इस आयोजन को प्राथमिकता से किया जाता है।हमारी संस्था के सदस्यों का बस एक ही मिशन है

कि हम सब मिलकर दिपावली मनाएं।

*विजेन्द्र गोठी ने कहा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ने समाज के निम्न वर्ग की बस्ती में मिठाई वितरण कार्य को प्रशंसनीय बताया।

*माधव काकानी ने कहा*

संघ के प्रांतीय अधिकारी माधव काकानी ने इसे सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए और लोगों को इस प्रकल्प में जुड़ने का आग्रह किया।

*महेंद्र गादिया ने कहा*

समाजसेवी महेंद्र गादिया ने इसमें सभी का सहयोग लेने का सुझाव दिया।

*निगम अध्यक्ष ने कहा*

निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इसी शहर के लिए गरिमा पूर्ण कार्यक्रम बताया।

*इन्होंने किया संबोधित*

कार्यक्रम को आशुतोष शर्मा,समाजसेवी प्रवीण सोनी, वीरेंद्र वाफगांवकर ने भी संबोधित किया।

*यह थे मौजूद*

मिठाई वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पार्षद विशाल शर्मा,पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनीता कटारा,पार्षद मनोहर(राजू)सोनी,पूर्व पार्षद राजीव रावत,महेन्द्र सिंह चंद्रावत,श्रीमती तारा देवी सोनी,श्रीमती वंदना सोनी,संगीता,अश्विन जायसवाल, विजय सोनी,आशीष सोनी,मनोज शर्मा,डॉ.कमल तिवारी,पंडित शिवलाल छपरी,कमल भाटी,सतीश राठौर,हेमंत शर्मा,राजेश पुरोहित, भूपेंद्र,रवि सोनी,जगदीश हरारिया,राजकुमार सोनी,गोपाल सोनी,गोपाल शर्मा,रमेशचंद्र पांचाल,गोपाल काकानी,मनोज शर्मा,आशीष सोनी सहित अनेक लोगों ने अपने सुझाव दिए एवं भविष्य में इस कार्यक्रम को और वृहद स्तर से मनाने का संकल्प लिया।

*संचालन तथा आभार*

कार्यक्रम का संचालन गोविंद काकानी ने तथा आभार राजू केलवा ने किया।