Head Coach : राहुल द्रविड़ संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

812

New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच (Head Coach) अब टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) होंगे। द्रविड़ T-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे। T-20 World Cup के बाद रवि शास्त्री का कोच का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार रात यह घोषणा की। BCCI ने बताया कि सुलक्षणा नाइक (Sulakshna Naik) और आरपी सिंह (RP Singh) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया है। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से कार्यभार संभालेंगे।

टीम का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त होना एक सम्मान की बात है। रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसे आगे ले जाने की मैं कोशिश करुंगा। उन्होंने कहा कि एनसीए, अंडर-19 और इंडिया-ए सेटअप में अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर काम करने के बाद, मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है। अगले दो वर्षों में कुछ प्रमुख मल्टी-टीम इवेंट हैं, और मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurabh Ganguli) ने मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का स्वागत किया। उन्होंने जारी बयान में कहा कि हम राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हैं। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। मुझे उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होते हुए देखकर खुशी हो रही है।