
Head Constable Beaten up : तेज बज रहे डीजे को बंद करवाने पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल को शराबियों ने पीटा!
Indore : बुधवार रात पुलिस को दो घटनाओं में मात खाना पड़ी। एक घटना में हेड कॉन्स्टेबल पर शराबी युवकों ने हमला करके घायल कर दिया। जबकि, दूसरे मामले में संयोगितागंज थाने में अपने नशेबाज साथियों को छुड़ाने पीजी की लड़कियां थाने पहुंची और हंगामा।किया। पहली घटना द्वारकापुरी इलाके के गुरु शंकर नगर की है, जहां शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की। हेड कॉन्स्टेबल को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। डायल-100 की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़, बलवा, छेड़छाड़ के तीन मुकदमे दर्ज किए।
यह घटना रात करीब साढ़े 11 बजे लाल बाउंड्री (गुरु शंकर नगर) की है। डायल-100 को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे है। 58 वर्षीय प्रधान आरक्षक मुन्नालाल मिश्रा चालक करण सिंह को लेकर मौके पर पहुंच गए। रात में शराबियों का एक झुंड आपस में विवाद कर रहा था। मुन्नालाल द्वारा अलग-अलग करने पर शराबी उन पर टूट पड़े। लंबे बाल और सफेद शर्ट वाले युवक ने मुन्नालाल को पकड़ा और लाल शर्ट वाले एक युवक ने पत्थर मारकर सिर फोड़ डाला। उनकी पूरी वर्दी खून से सन गई। घायल होने के बाद भी पीली शर्ट वाला युवक पाइप लेकर आया और मुन्नालाल को दौड़ा दौड़ाकर मारा।
हमलावरों को सबक सिखाया
एफआरवी वाहन में तोड़फोड़ कर दी और चालक करण सिंह पर भी हमला बोला। वायरलेस सेट पर प्रसारण होने के बाद द्वारकापुरी थाने से बल पहुंचा और हमलावरों को सबक सिखाया। पुलिस ने रात में ही आरोपी पवन साम्राज्य राठौर, विकास उर्फ पुरुषोत्तम जगदीश गुजराल, अक्षय सुरेश बामने पीयूष जीतू राठौर निवासी ऋषि पैलेस कॉलोनी और किशन करण सिंह, रोहित करण सिंह व करण सेवकराम चौहान निवासी गुरु शंकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है।
बदमाश शराब के नशे में थे और काफी देर से विवाद कर रहे थे। डॉग लेकर आई एक युवती के साथ भी छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कर दी थी। रहवासी पवन शर्मा की कार में तोड़फोड़ कर डाली। इसी बीच डायल-100 पहुंच गई। प्रधान आरक्षक को लगा डीजे बजाने वाले है। उन्होंने विवाद देख कर अलग अलग करने का प्रयास किया और आरोपी उन पर ही टूट पड़े। टीआई सुशील पटेल के अनुसार आरोपियों पर गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज किए गए है।
पीजी में रहने वाली युवतियों का थाने में हंगामा
शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित पारसी मोहल्ला में मंगलवार देर रात हंगामे की स्थिति बन गई जब पीजी में रहने वाली कुछ युवतियां नशे में धुत युवकों को छुड़ाने थाने पहुंचीं और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगीं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कृष्ण और कुलदीप नामक दो युवक देर रात पीजी में रहने वाली युवतियों से मिलने पहुंचे थे। दोनों युवक नशे में थे और मोहल्ले में आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे।
जब रहवासियों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनसे झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। थोड़ी ही देर बाद पीजी में रहने वाली युवतियां थाने पहुंचीं और पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी। वीडियो में युवतियां पुलिसकर्मियों से बहस करते, गाली-गलौज करते और वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश करते हुए दिख रही हैं। एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवकों पर केस दर्ज कर लिया है और वीडियो व चश्मदीदों के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है।





