चाइनीज मांझे से हेड कांस्टेबल का कान कटा

228

चाइनीज मांझे से हेड कांस्टेबल का कान कटा

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज दोपहिया वाहन से जा रहे प्रधान आरक्षक का कान चाइनीज मांझे के चलते कट गया।

डीआरपी लाइन खरगोन में पदस्थ कमल नरवरे ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह आज सुबह अपने पुलिसकर्मी साथी छितर सिंह चौहान के साथ जा रहे थे, इसी दौरान शहर के औरंगपुरा क्षेत्र में पतंग की डोर में बंधा चाइनीज मांझा गले में जा अटका।

उन्होंने बताया कि गले से हटाने के दौरान मांझा कान से कान को काटते हुए निकल गया और वह बाइक से गिर गए, जिसके चलते कमर व कंधे में चोट आई है।

उन्होंने बताया कि साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उन्होंने विधिवत इसकी शिकायत भी की है। उन्होंने मांग की की इस तरह के जानलेवा मांझे को तत्काल जब्त किया जाये।

जिला अस्पताल में उन्हें अटेंड कर रहे उनके पुत्र अमित ने पत्रकारों को बताया कि 28 सितंबर को नवग्रह पुल से शहर की ओर आने के दौरान चाइनीज मांझे से वह भी घायल हो गए थे और उनकी पीठ और हाथ में चोट पहुंची थी।