Health Awareness : DIG, ASP ने चलाई साइकिल तो SP ने लगाई दौड़!
Ratlam : स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर शनिवार सुबह DIG मनोज सिंह, SP राहुल कुमार लोढ़ा, ASP राकेश कुमार खाका सहित अन्य अधिकारी साइकिल चलाते और दौड़ते हुए नजर आए। शहर की पुलिस लाइन से लेकर ईसरथूनी झरने तक DIG और ASP ने साइकिल चलाई तो SP दौड़ते हुए नजर आए।
रतलाम की पुलिस लाइन में करीब एक सौ अधिकारी तथा पुलिस जवान एकत्रित हुए और इसके बाद दौड़ और साइकिलिंग प्रारंभ हुई। पुलिस अधिकारी साइकिल चलाते हुए व दौड़ते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर ग्राम ईसरथूनी पंहुचे जहां समापन किया गया।
DIG मनोज सिंह, ASP राकेश खाखा, CSP अभिनव वारंगे, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, आरक्षक कुलदीप जाट सहित सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने रतलाम से ईसरथूनी तक 15 किमी साइकिल चलाई।
एसपी राहुल कुमार लोढा, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, सूबेदार मोनिका सिंह, 65 वर्षीय रिटायर्ड एएसआई एएसआई दयाकिशन, प्रधान आरक्षक विजय, अखिलेश सूर्यवंशी, जयंती लाल, आरक्षक तुषार, राहुल पाटीदार, नितेश नलवाया आदि अधिकारी कर्मचारियों ने 15 किमी तक दौड़ें। साइकिलिंग और दौड़ में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गड़रिया सहित अन्य अधिकारी और जवान भी शामिल रहें।
रास्ते में ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया, ईसरथुनी पहुंचकर स्वल्पहार कर आयोजन का समापन हुआ।