Health Camp : कलेक्ट्रेट में ब्रेस्ट कैंसर एवं प्रोस्टेट की जांच के लिए शिविर

शिविर में स्टेट ऑफ आर्ट सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है तथा खून की जांच

593

Health Camp : कलेक्ट्रेट में ब्रेस्ट कैंसर एवं प्रोस्टेट की जांच के लिए शिविर

Indore : कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहर के अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त शिविर का शुभारंभ कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में किया। कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की तथा ब्रेस्ट कैंसर जांच हेतु लगाए गए सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने बताया कि इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा लगभग 200 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच की रेंडम स्क्रीनिंग की गई थी। जिसमें से लगभग 8 महिलाओं में मैलिग्नेंट ट्यूमर पाया गया। चूंकि ट्यूमर शुरुआती स्टेज में था, इसलिए ऑपरेशन के जरिए इसे पूरी तरह से ठीक कर दिया गया और आज उक्त सभी महिलाएं पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। लेकिन, बाकी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता आए और वे समय रहते इसकी जांच करा सके इसके लिए अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से इस कार्यालय में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में सभी महिला कर्मचारी ब्रेस्ट कैंसर की जांच करा सकेंगी।

इसके लिए शिविर में स्टेट ऑफ आर्ट सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध है तथा खून की जांच भी कराई जा रही है। जांच में ट्यूमर पाया जाता है तो अरविंदो अस्पताल द्वारा उन महिलाओं की निशुल्क मैमोग्राफी की जाएगी। इसी तरह पुरुषों के लिए पीएसए टेस्ट किया जा रहा है जिससे प्रोस्टेट बीमारी का पता चल सकेगा। इसी के साथ शिविर में शुगर तथा सीबीसी जांच भी की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि यह शिविर प्रिवेंटिव स्टेप के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सभी 40 से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिलाओं को इस शिविर के माध्यम से अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी भी महिला एवं पुरुष में उक्त प्रकार के रोग पनप रहे हैं तो उनकी समय रहते जांच हो सके ताकि समय से उपचार किया जा सके और वह व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाए यही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इस शिविर में सभी आंगनबाड़ी एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता विशेष रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं।