Health Certificate : चार अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा का हेल्थ सर्टिफिकेट देने का काम जारी

तीन हजार से अधिक यात्रियों को अभी तक सर्टिफिकेट दिए गए

481

Health Certificate : चार अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा का हेल्थ सर्टिफिकेट देने का काम जारी

Indore : अगले महीने शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इन दिनों मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुबह से दोपहर तक डॉक्टर्स इन श्रद्धालुओं की जांच कर मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट बना रहे हैं। अब तक तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं का टेस्ट हो चुका है।

अमरनाथ साइन बोर्ड ने इंदौर में इस बार स्वास्थ्य विभाग के सात डॉक्टरों को इसके लिए नियुक्त किया है। जिसके चलते इंदौर में चार अस्पतालो में फिटनेस टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें जिला अस्पताल, पीसी सेठी और हुकुमचंद पाली क्लीनिक सहित महू के सामुदायिक हॉस्पिटल शामिल हैं। इन हास्पिटल में युवा से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स इन लोगों के टेस्ट कर सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि अभी तक तीन हजार से अधिक लोगों का टेस्ट कर सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

सर्टिफिकेट बनाने वालों की भीड़
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में सामान्य ओपीडी के साथ ही सर्टिफिकेट बनवाए जाने वालों की भीड लग गई है। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक डाक्टर्स जांच कर सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं। मरीजों में युवा से लेकर बुजुर्ग शामिल है। डॉक्टर 40 से अधिक उम्र के लोगों से अधिक जानकारी लेकर उनकी नियमित जांच भी कर रहे हैं।

बीपी से लेकर ईसीजी तक जांच
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सामान्य जांचों के साथ ही उनसे जानकारी ली जा रही है कि सांस लेने में तकलीफ होना, लंबे समय तक सर्दी, खांसी आदि की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की कुछ जांचे जरूरी भी है। इनमें हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, बीपी, शामिल है। इसके अलावा इसके बाद कुछ श्रद्धालुओं की आवश्यकता अनुसार भी जांचे की जा रही है। इसमें ईसीजी, चेस्ट एक्सरे आदि शामिल है।

यात्रा के लिए पंजीयन जरूरी
बताया जाता रहा है कि 20 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पंजीयन कराया जाना जरूरी होता है। इस पंजीयन में फिटनेस सर्टिफिकेट लगाया जाता है। इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिए हर साल जाते है।

यहां पर है डॉक्टरों की टीम
जिला अस्पताल – चार डाक्टर
हुकुमचंद पॉली क्लीनिक – दो डॉक्टर
पीसी सेठी हॉस्पिटल – एक डॉक्टर
सामुदायिक हॉस्पिटल महू – एक डॉक्टर