“विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उद्योगपुरी क्षेत्र में श्रमिकों के लिये हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर”

“विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उद्योगपुरी क्षेत्र में श्रमिकों के लिये हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर”

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

म.प्र.रा.वि.से.प्रा. जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आर के वाणी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा श्री कपिल भारद्वाज के समन्वय से उद्योगपुरी क्षेत्र में लघु उद्योग भारती भवन पर उद्योग भारती, श्रम विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से श्रमिकों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक विशेषज्ञ की टीम डॉ. ओजस सोनी, डॉ. मीनल जाधव, डॉ. अरुण दीप शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर श्री राजेश पटेल, जगदीश सूर्यवंशी, ईश्वर सहित पैरामेडिकल स्टाफ का अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने कहा कि 1 मई से 7 मई तक चलने वाले विशेष श्रमिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत उद्योगपुरी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के स्वस्थ जीवन एवं उनके हितार्थ लघु उद्योग भारती भवन में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया है।

WhatsApp Image 2023 05 06 at 7.28.47 PM

इस शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, दंत रोग, नेत्र रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा लगभग 100 श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण कराया गया तथा लगभग 20 श्रमिकों की पैथालॉजिकल जांच भी करायी गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री तरणजीत सिंह कालरा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा श्रमिकों हितार्थ लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एक अनोखी पहल है। विधिक सेवा प्राधिकरण इसके अलावा विभिन्न कानूनी एवं सामाजिक मुद्दों पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराती है। श्री सुनील पिठवे ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा पूरे भारत वर्ष में लगभग 250 जिलों में सक्रिय होकर श्रमिकों के हितार्थ कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से उद्योगपुरी क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।

विशेष स्वास्थ्य शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जि.वि. से.प्रा. श्री कपिल भारद्वाज, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारीगण, बांगड ग्रुप के प्रबंधक श्री उमेश पण्ड्या, श्री तरणजीत सिंह कालरा, पैरालीगल वॉलंटियर्स श्रीमती अंजना शुक्ला, श्री रमेशचंद्र खत्री, श्री जीवनधर जैन, श्री प्रवीण रावल, श्री प्रसन्न बिलाला, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक विशेषज्ञ की टीम डॉ. ओजस सोनी, डॉ. मीनल जाधव, डॉ. अरुण दीप शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर श्री राजेश पटेल, जगदीश सूर्यवंशी, ईश्वर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन श्रम निरीक्षक श्री बी.एल. राठौर ने किया।

[चन्द्रेश मण्डलोई]
जिला विधिक सहायता अधिकारी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन (म0प्र0)

प्रति,

1. प्रधान संपादक
मीडियावाला न्यूज़