Health Scare in Bollywood: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद अब गोविंदा Hospital में भर्ती

अचानक हुई घुटन और बेचैनी- रात में किया गया Admit, डॉक्टर बोले- Condition Stable

300

Health Scare in Bollywood: धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा के बाद अब गोविंदा Hospital में भर्ती

 

Mumbai: बॉलीवुड में लगातार एक के बाद एक दिग्गज सितारों की हेल्थ अपडेट आ रही है। धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा की रिकवरी के बाद अब एक और नाम जुड़ गया है— अभिनेता गोविंदा, जिन्हें देर रात सांस लेने में दिक्कत और घुटन महसूस होने पर मुंबई के जुहू स्थित Criticare Asia Multispeciality Hospital में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी condition stable है और वे अब Observation में हैं।

▪️रात में अचानक बिगड़ी तबीयत
करीबी सहयोगी ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा रात करीब 12 बजे बेचैनी और हल्की घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने फ्रेंड ललित को फोन किया, जिन्होंने डॉक्टर से Emergency Advice लेकर उन्हें Hospital पहुंचाया। डॉक्टरों ने ECG, BP और Blood Test सहित सभी Initial Checkups किए। फिलहाल रिपोर्ट्स सामान्य हैं, लेकिन उन्हें Observation Ward में रखा गया है।

▪️पत्नी सुनीता शहर से बाहर
स्वास्थ्य बिगड़ने के वक्त गोविंदा की वाइफ सुनीता मुंबई में नहीं थीं। वे एक पारिवारिक समारोह के लिए बाहर गई थीं। जैसे ही खबर मिली, उन्होंने देर रात मुंबई वापसी की और सुबह से अस्पताल में मौजूद हैं। बेटी टीना भी चंडीगढ़ से लौट आई हैं।

▪️Doctor Team ने दी जानकारी
Hospital sources के मुताबिक गोविंदा को Fatigue, Stress और BP fluctuation की समस्या रही है। डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल उन्हें Rest और Monitoring की सलाह दी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, “उनकी हालत अब Normal है, लेकिन अगले 24 घंटे Observation रहेगा।”

IMG 20251112 WA0028
▪️Fans और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता
गोविंदा के Fans सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “Get well soon Hero No.1”, तो किसी ने कहा, “हमारे एनर्जी किंग जल्दी वापस आएं।” फिल्म इंडस्ट्री से भी उनके पुराने दोस्त जैसे शक्ति कपूर, चंकी पांडे और जॉनी लीवर ने हालचाल लिया है।

▪️क्या कहते हैं Experts
डॉक्टरों के मुताबिक अचानक घुटन, बेचैनी या चक्कर आने जैसे लक्षण Stress, Low BP, या Heart-related issues का संकेत हो सकते हैं।
Experts ने कहा कि ऐसे हालात में तुरंत Medical Help लेना जरूरी होता है और खुद इलाज करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

IMG 20251112 WA0027
▪️गोविंदा का हालिया शेड्यूल
पिछले कुछ महीनों से गोविंदा कई टीवी शो, एड और म्यूजिक प्रोजेक्ट में एक्टिव हैं। उनके करीबी बताते हैं कि नींद की कमी और ओवरवर्क की वजह से उनकी बॉडी में Fatigue बढ़ गया था, जो इस Health Issue का कारण बन सकता है।

▪️अभी की स्थिति
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, “गोविंदा जी अब पूरी तरह Safe Zone में हैं। बातचीत कर रहे हैं और खाना भी लिया है। जल्द ही डिस्चार्ज की संभावना है।”