नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने 5 मटन की दुकानों पर लगाई सील!

13 किलो अमानक पॉलीथीन किए जब्त! 6 मवेशियों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया!

506

नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने 5 मटन की दुकानों पर लगाई सील!

Ratlam : खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) पशु मांस तथा मछली के विक्रय के प्रतिबंधित के तहत की जा रही कार्यवाहीं के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा मोमिनपुरा क्षेत्र में 5 मटन की दुकानों को सील किया गया साथ ही फुटकर विक्रेताओं से 13 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त करने के साथ ही कॉलेज रोड क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले 6 मवेशियों को पकड़कर ग्राम रोजाना की गौशाला पहुंचाया गया।

IMG 20240704 WA0132

नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा मोमिनपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गफ्फुर-नबी बक्श, फकीर-मोहम्मद, ईशाक-नईम कुरेशी, मुबारिक-अमीर बक्श तथा बदरूद्धीन-फकरूद्धीन कुरेशी की मटन की दुकानों को सील किया गया।

कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह पंवार के अलावा राकेश शर्मा, रवि टाक, कृष्णदास बैरागी, कमलेश सिंह गोयल, अनवर पठान आदि उपस्थित थे।