विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

514

विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हाई कोर्ट द्वारा FIR दर्ज करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह सुनवाई सोमवार 19 मई को होगी।

विजय शाह ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया था।

 

*मामले की पृष्ठभूमि:*

 

– विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ हाई कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया था।

 

– विजय शाह के खिलाफ इस्तीफे की मांग तेज हो गई है, कांग्रेस पार्टी समेत आम लोग भी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

– कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने X पर लिखा- “पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उसके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। वह ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है…?

 

*सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई:*

 

– सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मंत्री को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।

– अब इस मामले में 19 मई को सुनवाई होगी, जहां विजय शाह के वकील अपनी दलीलें पेश करेंगे।

इस मामले में CM डॉ मोहन यादव ने कहा है कि न्यायालय के आदेश के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।