Hearing on Honeytrap Case Proceeded : SIT प्रमुख के ट्रेनिंग पर जाने से हनीट्रैप मामले पर सुनवाई आगे बढ़ी! 

कमलनाथ के जांच में सहयोग न करने का मुद्दा भी उठाया गया! 

761

Hearing on Honeytrap Case Proceeded : SIT प्रमुख के ट्रेनिंग पर जाने से हनीट्रैप मामले पर सुनवाई आगे बढ़ी! 

Indore : स्पेशल कोर्ट में आज बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की सुनवाई हुई। मामले में तीन बिंदुओं को लेकर यह सुनवाई होनी थी। आरोपी द्वारा सीआरपीसी 173 के प्रतिवेदन, कमलनाथ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनी ट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव होने को लेकर एसआईटी का जवाब और आरोपी रूपा अहिरवार द्वारा कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कर मोबाइल की मांग की गई थी।

इन तीनों ही बिंदुओं पर आज सुनवाई होना थी। लेकिन, शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट के समक्ष एसआईटी प्रमुख विपिन माहेश्वरी के रिटायरमेंट के बाद नए एसआईटी प्रमुख आदर्श कटियार के नियुक्त होने के बाद उनका ट्रेनिंग पर जाने के कारण जवाब प्रस्तुत नहीं हो सका। कोर्ट के समक्ष यह बात रखी गई। इसके साथ ही ही आरोपी रूपा अहिरवार द्वारा मोबाइल की मांग को लेकर शासकीय अधिवक्ता ने इस पर सहमति जताई है।

उन्होंने कहा कि इस मोबाइल को अपराध में इस्तेमाल किया गया था और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी। मुख्य साक्षी होने के कारण इस मोबाइल को कोड स्वीकृत न करें। शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत किया है।

अब इस पूरे मामले में 10 फरवरी 2024 को सुनवाई में दूसरे बिंदुओं का जवाब शासकीय अधिवक्ता देंगे। इसके साथ ही कमलनाथ इस पूरे मामले में जांच में सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। यह बात भी शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में कही। जब कमलनाथ से मिलने का समय लिया गया। उस दौरान कमलनाथ भोपाल स्थित अपने श्यामला हिल्स बंगले पर मौजूद नहीं रहे, इस कारण कमलनाथ के बयान और सीडी, पेन ड्राइव को लेकर पूछताछ एसआईटी द्वारा नहीं की जा सकी।