पशुओं का क्रदंन सुन युवराज नेमीकुंअर को आया वैराग्य, गिरनार की और किया गमन- ली दिगंबर दीक्षा : आज मनेगा ज्ञान कल्याणक!

चौथे दिन तपकल्याणक महोत्सव हुआ आयोजित!

132

पशुओं का क्रदंन सुन युवराज नेमीकुंअर को आया वैराग्य, गिरनार की और किया गमन- ली दिगंबर दीक्षा : आज मनेगा ज्ञान कल्याणक!

Ratlam : शहर के सागोद रोड़ स्थित शौरीपुरी नगरी ऋषभ-धाम में श्री नेमीनाथ दिगम्बर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हो रहा हैं। यहां धार्मिक आयोजनों के लिए 25 हजार स्क्वेयर फीट का डोम इंदौर के कारिगरो ने 15 दिनों में तैय्यार किया है। जहां सोमवार को चौथे दिन तपकल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत

प्रातः काल की बेला पर सकल समाज ने सामूहिक पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

IMG 20250114 WA0014

इस दौरान इंद्रसभा एवं राज्यसभा में आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी हुई जिसमें कहा गया कि प्राणीजन्म के समय नग्न पैदा होता है नग्नता ही प्राणी का सौंदर्य है जो दिगंबरत्व की घोषणा करता है, मुनिराज जंगल में आनंद स्वरूप में लीन रहते हैं। प्रश्नोत्तरी के पश्चात सौधर्मइंद्र एवं कुबेर द्वारा लाए गया वस्त्र आभूषण हेतु प्रतिष्ठाचार्य रजनीभाई दोशी द्वारा विधिविधान पूर्वक राजकुमार नेमीकुमार के वस्त्राभूषण परिवर्तन की विधि कराई गई।

राज सभा में युवराज नेमीकुमार के विवाह की चर्चा चली और जूनागढ़ की राजकुमारी राजुल से विवाह तय हो गया, बड़े ही धूमधाम से युवराज नेमीकुमार की बारात ने शौरीपुर से जूनागढ़ के लिए प्रस्थान किया।

IMG 20250114 WA0013

लेकिन रास्ते में पशुओं का क्रंदन सुनकर युवराज नेमीकुंअर को वैराग्य आ गया और उन्होंने दिगंबर दीक्षा हेतु गिरनार वन को गमन किया।

इस अवसर पर तीर्थंकर नेमीनाथ जी के 10 भवों का सुंदर चित्रण पंडित संजय शास्त्री जेवर द्वारा दिखाया गया वहीं स्वर्ग से आए लौकांतिक देवों ने युवराज नेमीकुंअर के वैराग्य की अनुमोदना की।

IMG 20250114 WA0011

दीक्षा वन गमन के पूर्व देवता एवं मनुष्यों में पालकी उठाने पर सुंदर चर्चा हुई ओर दोनों ने अपना अपना पक्ष रखा अंत में सौधर्म ने कहा जो नेमी कुंअर के साथ दीक्षा धारण करेगा वहीं पहले पालकी उठाएगा इस प्रकार संयम के आगे असंयम की हार हो गई ओर मनुष्यों के पक्ष में फैसला गया तब सौधर्म इंद्र ने कहा कि है राजाओं आज संयम के आगे स्वर्ग का वैभव फेल हो गया अतः आप स्वर्ग का सारा वैभव ले लो और एक पल के लिए मनुष्य जन्म हमें दे दो। इस प्रकार प्रथम पांच कदम पालकी देवताओं ने उठाई और आगे राजाओं ने बारह भावना का पाठ कर पालकी के साथ वन गमन किया। जहां पहुंचकर दीक्षा विधि की गई और सभी ने ब्रह्मचारी नन्हे भैया सागर एवं डॉक्टर मनीष शास्त्री मेरठ एवं ब्रह्मचारी डॉक्टर मनोज जैन जबलपुर के वैराग्यमय प्रवचनों का लाभ लिया पश्चात सभी ने दीक्षा कल्याणक की पूजन की ओर इंद्रों द्वारा क्षीर सागर में मुनिराज नेमीनाथ के केशों का क्षेपण कर उनकी जय घोष कर दिगंबर महामुनिराज की भक्ति की गई। इस प्रसंग पर तीर्थंकर भगवन के माता पिता शकुंतला मानमल विनायका ने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत का संकल्प लिया। सम्पूर्ण विधि विधान प्रतिष्ठाचार्य ने कराई।

संध्या के समय सकल समाज ने श्री जिनेन्द्र भक्ति कर अतिथि विद्वानों के प्रवचनों का लाभ लिया पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत तत्वलहर महिला मंडल रतलाम द्वारा नाटक चंद्रगुप्त एवं अहमदाबाद की सुश्री मान्या मेहता द्वारा लघुनाटिका भरत का अन्तर्द्वन्द की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसकी सभी ने सराहना की।इस दौरान शीतल तीर्थ अधिष्ठात्री डॉ सविता जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा उपाध्यक्ष कीर्ति बडजात्या सचिव जिनेंद्र जैन मुकेश मोठिया, प्रमोद पाटनी, कमल पाटनी, राजेश विनायक, गौरव अजमेरा, संजय गोधा, मेघना बड़जात्या, महेंद्र अजमेरा, ओम अग्रवाल,भरत पाटनी, मनोज अग्रवाल, देवेन्द्र गंगवाल, पीयूष गर्ग, आयुष गोधा, अर्पित मोठिया सहित समाजजन मौजूद थे।

 

*आज मनेगा ज्ञानकल्याणक महोत्सव!*

महोत्सव के मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल व दीपकराज जैन ने बताया कि माघ कृष्ण एकम मंगलवार के शुभ दिन ज्ञानकल्याणक महोत्सव मनाया जायेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 6.30 बने शांतिजाप से होगा पश्चात श्री जिनेन्द्र पूजन, मंगल प्रवचन, मुनिराज नेमीनाथ जी की आहार दानविधि एवं वनगमन, दोपहर 2 बजे से प्रतिष्ठाचार्य द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा विधि, 3.15 से समवशरण रचना, तीर्थंकर नेमीनाथजी की दिव्यध्वनि का स्तवन, दिव्यध्वनि प्रसारण एवं केवल ज्ञान कल्याणक की पूजन की जायेगी! संध्या 6 बजे से श्री जिनेन्द्र भक्ति, रात्रि 7 बजे प्रवचन, 8.30 से आभार प्रदर्शन एवं 9.30 से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे!