Hearing will be on December 6: AAP सांसद संजय सिंह की याचिका पर ED को नोटिस

365
Hearing will be on December 6
Hearing will be on December 6

Hearing will be on December 6 : AAP सांसद संजय सिंह की याचिका पर ED को नोटिस

संजय सिंह की अब खत्म हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका पर बीते शनिवार को संबंधित जज के उपलब्ध नहीं होने के कारण मामला टल गया था. वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने शुक्रवार को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. उन्हें पहले दी गई 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत के सामने पेश किया गया था. मामले में जमानत की मांग करते हुए संजय सिंह ने एक आवेदन भी दायर किया था.

संजय सिंह के वकील ने क्या कहा था?

संजय सिंह के वकील मोहम्मद इरशाद ने कहा था कि जमानत याचिका अदालत की रजिस्ट्री में दायर की गई थी, जबकि न्यायाधीश ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी, उन्होंने जांच अधिकारी की इस दलील पर गौर किया कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही निर्धारित समय के भीतर आरोपपत्र दाखिल किए जाने की संभावना है. पिछली बार जज ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर विकास कार्यों से जुड़े कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की इजाजत दी थी.

कोर्ट ने संजय सिंह के उचित इलाज के दिए थे निर्देश

यह सूचित किए जाने के बाद कि मानहानि के एक मामले में पंजाब के अमृतसर की एक अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त हुआ था, न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को उसे पंजाब की एक अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था. इससे पहले, नागपाल ने संजय सिंह को कुछ चेकों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी थी, क्योंकि उन्होंने अपने पारिवारिक खर्चों और संसद सदस्य के रूप में किए जाने वाले अन्य कार्यों के लिए ऐसा करने का अनुरोध किया था. संबंधित जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संजय सिंह का उचित इलाज सुनिश्चित करें, जिसमें उनका निजी डॉक्टर भी शामिल हो.

HC Seeks Answers in Stepwell Accident : बावड़ी घटना में 36 की मौत पर हाई कोर्ट ने जवाब मांगा!